रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी संचालक की तानाशाही रवैया सामने आया है। यहां गरीब सब्जी व्यापारियों पर आवश्यक जुर्माना लगाने के विरोध में व्यापारी लामबंद हो गए है और मण्डी में विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने तानाशाही रवैया बन्द करने जिला प्रशासन से माँग की है।
सोमवार को खोजनपुर स्थित सब्जी मंडी के व्यापारी संचालक धर्मेन्द्र के खिलाफ लामबंद हो गए और एक जुट होकर मण्डी परिसर में ही विरोध प्रदर्शन किया। कस्बे के बब्लू मौर्या, चन्द्र शेखर, संतोष मौर्या, रूपचन्द्र, मोहित चौरसिया, अरमान, शेर मोहम्मद, नौशाद, बाला जी, सुनील सिंह, रामराज, मौर्य, राजू आदि ने बताया कि मण्डी संचालक मनमानी करते हैं। दूकान के सामने मात्र बाइक खड़ी करने पर जुर्माना लगा देते हैं। फुटकर सब्जी बेचने पर जुर्माना लगा देते हैं। राजेश कुमार का कहना है कि वह आलू बेच रहे थे एक बोरी निचे रख दिया उसपर मेरे ऊपर 5100 का जुर्माना लगा दिया। वही मोहम्मद हुसैन ने बताया की हमने आलू एक ग्रहक को चेक कराकर वा बताकर कर बेचा की थोड़े खराब हैं। बावजूद इसके मण्डी संचालक द्वारा 1100 रुपए तक का भारी भरकम जुर्माना लगा दिया गया। सारे व्यापारियों ने नाराजगी जताई है और संचालक के मनमानी वसूली पर प्रतिबंध लगाने की मंगू की है। उधर मण्डी संचालक धर्मेन्द्र मौर्य से बारे फोन करके पूछा आप इस सम्बन्ध क्या कहते हैं तो फोन पर कुछ बोलने से मना कर दिया।