ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र निवासी जवान का पार्थिव शरीर गृह जनपद पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई, असम राज्य के गुवाहाटी में सेना में तैनात रायबरेली के रहने वाले अंकेश तिवारी का आज पार्थिव शरीर गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहार गर्वी गांव पहुंचा, तो पूरा गांव एकजुट हो गया। सभी ने नम आंखों से अपने सपूत को अंतिम विदाई दी। सैनिक का पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। भारतीय सेना के वाहन से शहीद का पार्थिव शरीर सेना के जवान लेकर के गांव पहुंचे। इनके साथ क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार व अन्य पुलिस बल भी मौजूद था।
आज बुधवार को गदागंज में शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दो दिन से गांव मनिहर गर्वी में लोगों के घरों में चूल्हे नही जले। सेवा निवृत्त फ़ौजी राम प्रकाश तिवारी के सबसे छोटे बेटे अंकेश तिवारी शिलांग गुवाहाटी के पास रविवार को शहीद हो गए। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक मूल निवास पर आज पहुंचा। दो दिन से सैनिक अंकेश की शहादत पर स्थानीय बाजार ककोरन की दुकानें भी बन्द रहीं। गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहर गर्वी सुदामपुर गांव निवासी राजन तिवारी ने बताया उनके भतीजे अंकेश की बलिदान होने की सूचना रविवार को मिली । पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर है ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुदामापुर राजू सिंह ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के मनिहर गर्वी के रहने वाले अंकेश तिवारी सेना में असम गुवाहाटी में तैनात थे। जानकारी मिली है कि वह शहीद हुए हैं। उनका पार्थिव शरीर आज गांव आया है। पूरे ग्राम पंचायत के लोग यहाँ मौजूद हैं। सभी लोग इन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं। यह सेना में 2019 में भर्ती हुए थे। इनके पिता जी भी पूर्व सैनिक रहे हैं जो कि उनके पिताजी परिवार के साथ लखनऊ रहते हैं। पैतृक निवास इनका सुदामापुर ग्राम सभा में है। रामनवमी के दिन हमें सेना द्वारा सूचना मिली कि इनकी शहीद हो गए है।