रिपोर्ट : आयुष मौर्य
रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र में विशेष संचारी माह के तहत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। डलमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में आशा बहुओं को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए प्रशिक्षित किया गया, साथ ही कुछ विशेष जानकारियां भी दी गई, जिससे इस कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर किया जा सके।
यह अभियान आज 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक कार्यक्रम के नाम से चलाया जाएगा। इस दौरान आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक करेंगी। विशेष रूप से मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही लोगों को इस रोग के प्रबंधन और प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता जन जागरूकता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। यदि किसी भी व्यक्ति विशेष पर संचारी रोग के लक्षण दिखते हैं तो मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा। जनपद और ब्लॉक स्तर के अधिकारी पूरे अभियान का सर्वेक्षण आशा बहू के साथ करेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ललित कुमार मिश्र, ब्लॉक आशा नोडल अधिकारी सुधांशु त्रिपाठी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक चौधरी और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद रहे।