विश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित आरसीआईटी के सभागार में शनिवार को भाजपा का विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.कार्यक्रम का उद्घाटन पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, वरीय भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव व सासंद प्रतिनिधि अनुज पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इससे पहले अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी व संचालन नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम ने किया. कार्यक्रम में पार्टी के स्थापना दिवस पर शुरू की गयी सेवा पखवाड़ा पर आयोजित सभी कार्यक्रमों को लेकर जमीनी स्तर तक जाने पर जोर दिया गया. मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रहित में कई ऐतिहासिक बिल सदन से पास करा रही है. वहीं विपक्ष हर बार भ्रम फैला रहा है. प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास के अपने संकल्प पर चलते हुये सभी धर्म के सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की भागीदारी तय कर रहे हैं. जिसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा है.तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला विपक्ष लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहा है. भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों के पास जाये और उन्हें सही बात बतायें. विशिष्ठ अतिथि डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने सेवा पखवाड़ा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर छः अप्रैल से शुरू किया गया सेवा पखवाड़ा 14 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान मंदिर -मठ के पुजारियों को सम्मानित किया जायेगा. क्षेत्र में स्थापित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जायेगा. वक्फ बिल की सच्चाई से लोगों को अवगत कराया जायेगा.ताकि विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम दूर हो. अनुज पांडेय ने कहा कि भाजपा का मिशन लोगों की सेवा करना व राष्ट्र को मजबूत करना है. मौके पर शिवबंश मिश्रा, विकास चौबे मिंटू,किरण शर्मा, रामलला दुबे, उपेन्द्र तिवारी, अर्चना देवी, किरण देवी, सत्यनारायण सोनी सहित कई भाजपा नेता व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.