News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एफडीडीआई में एलुमनाई मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने साझा किए सफलता के अनुभव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली बॉर्डर पर स्थित फुरसतगंज (अमेठी) के राष्ट्रीय संस्थान फुटवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट फुरसतगंज में, रविवार को,एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश में सफल करियर बनाने वाले 15 पूर्व छात्र-छात्राओं ने शिरकत की और वर्तमान छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में संजय पांडे, रोहन चौहान, आदिल खान, मुनीब अनवर, मोहम्मद युनुस, सार्दुल सिंह, आयुषी श्रीवास्तव, अजय सिंह, आलोक राय, नीरज त्रिवेदी ज्योति मौर्या, शलिनी पटेल सहित अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे। इन पूर्व छात्रों ने संस्थान में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार संस्थान में मिली शिक्षा और प्रशिक्षण ने उन्हें प्रोफेशनल दुनिया में आगे बढ़ने में मदद की। इस अवसर पर एफडीडीआई के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी, वरुण गुप्ता, सुमित फर्नांडिस, मुकेश सैनी, नलिन पांडेय सहित संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने एलुमनाई की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि पूर्व छात्रों की सफलता संस्थान की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया।

जिसमें पूर्व छात्रों ने करियर प्लानिंग, उद्योग की आवश्यकताएं, और रोजगार के अवसरों पर चर्चा की। इससे वर्तमान विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहन मिला बल्कि भविष्य के लिए दिशा भी प्राप्त हुई। संस्थान के प्रवक्ता के अनुसार, “ऐसे आयोजन संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच सेतु का कार्य करते हैं और विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करते हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो और स्मृति चिन्ह वितरण के साथ हुआ। एलुमनाई मीट को सभी ने एक यादगार और प्रेरणास्पद अनुभव बताया।

Related posts

वाराणसी में उपचार के दौरान महिला दरोगा का निधन, गर्भावस्था की जटिलता बनी वजह

Manisha Kumari

डॉ0 लोहिया, बाबा साहब अम्बेडकर के मिशन को पूरा करना सपा का लक्ष्य : श्याम लाल पाल

News Desk

डीह पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मी पर अवैध वसूली का आरोप, एसपी से की शिकायत

News Desk

Leave a Comment