News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्री राम सेवा समिति द्वारा खैरा बाबूबासा में 24 घण्टे अखण्ड हरिकीर्तन हुआ संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : ललित प्रसाद

केंदुआ : श्री राम सेवा समिति खैरा बाबूबासा के तत्वाधान में श्री श्री 24 घण्टे अखण्ड हरिकीर्तन अनुष्ठान का आकर्षक साज सज्जा एवं भव्य पंडाल में आयोजन किया गया। यह कर्यक्रम दिनांक 14-04-2025 को सुबह 12 बजे से पंडित बजरंग दशमनः जी महाराज के द्वारा विधि विधान पूर्वक वेदी पूजन के साथ मंत्रोउचारन कर शुभारंभ की गईं, जो दिनांक 15-04-2025 को हवन-पूजन के साथ 1 बजे दोपहर को संपन्न हुई। इस अखण्ड पूजा में गायक मंडली चंदन एंड पार्टी भौरा एवं महिला गायक मंडली शीला एंड ग्रुप केंदुआ थे, जो हरे राम हरे कृष्ण का भजन से उपस्थित भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखण्ड समाप्त होने के तद्पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारा किया गया। इस दौरान सैकड़ो श्रद्धालु एवं मुहल्ले वासियों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किए।

इस अखण्ड पूजा अनुष्ठान कर्यक्रम के मुख्य यजमान तारापोदो बाउरी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इलू देवी थे। इस अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री शंकर तांती, अनुराग तांती, चन्द्र किशोर तांती(गुरु), विजय तंतुबाय, विकल्प तंतुबाय, फूलदेव तांती, रितेश तांती, ऋतिक पात्रो, सूरज सिंह, तुलसी तुरी, नीरज कुमार, सूरज पासवान, रंजीत कुमार, ध्रुवा कुमार, चन्दन कुमार, विशाल कुमार, राजू कुमार, धोनी कुमार, प्रथम पासवान, सुनीता देवी,डोली कुमारी, वंदना पात्रो, ज्योति तंतुबाय, वसुंधरा देवी, रेखा देवी, खुशबू देवी, माला देवी, साक्षी कुमारी, नैना कुमारी, रेणु देवी, भाग्यश्री देवी, काजल देवी इत्यदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

मंईयां योजना के पैसे के लिए महिलाओं ने फुसरो-जैनामोड मोड मुख्य मार्ग को थाना के सामने किया जाम

Manisha Kumari

इंदौर : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने अभिनय कला कार्य करताओ को सम्बोधित किया

News Desk

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय मे आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल 16 मामलो का निष्पादन, 33लाख 19 हजार वसूले गए समझौता राशि

Manisha Kumari

Leave a Comment