News Nation Bharat
अन्यझारखंडराज्य

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की भूमि की मापी शुरू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा (पलामू)

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की भूमि की मापी गुरुवार से शुरू कर दी गई। ज्ञात हो कि करीब 26 एकड़ जमीन प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के नाम है। जिसका अतिक्रमण कई संस्थानो द्वारा किए जाने के शिकायत पूर्व के कई प्राचार्यों ने की है । जिसके आलोक में सतबरवा बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने मापी कार्य शुरू कर दिया। श्री तिर्की ने कहा कि मापी कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें अतिक्रमण के जद में कई सरकारी कार्यालय एवं निजी संस्थानों के शामिल होने का अनुमान है। जबकि अभी मापी कार्य जारी है जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी।उन्होंने बताया कि मापी बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।इस मापी कार्य में अंचल पदाधिकारी के साथ सीआई अनीश कुमार सिंह, आमीन हरि नंदन प्रजापति, कर्मचारी विकास कुमार मिंज कई के साथ कई अंचल कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड शामिल थे।

Related posts

अच्छाई और बुराई में छिड़ी जंग, जिसे मिलता है पुलिस का साथ वह जीतता है बाजी

Manisha Kumari

असंतुलित हो कर अधिवक्ता व उनका लिपिक गिरकर घायल

Manisha Kumari

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के लोगों ने मांगों को लेकर डीएम को राष्ट्रपति के नाम का सौंपा ज्ञापन

Manisha Kumari

Leave a Comment