सतबरवा (पलामू)
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की भूमि की मापी गुरुवार से शुरू कर दी गई। ज्ञात हो कि करीब 26 एकड़ जमीन प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के नाम है। जिसका अतिक्रमण कई संस्थानो द्वारा किए जाने के शिकायत पूर्व के कई प्राचार्यों ने की है । जिसके आलोक में सतबरवा बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने मापी कार्य शुरू कर दिया। श्री तिर्की ने कहा कि मापी कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें अतिक्रमण के जद में कई सरकारी कार्यालय एवं निजी संस्थानों के शामिल होने का अनुमान है। जबकि अभी मापी कार्य जारी है जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी।उन्होंने बताया कि मापी बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।इस मापी कार्य में अंचल पदाधिकारी के साथ सीआई अनीश कुमार सिंह, आमीन हरि नंदन प्रजापति, कर्मचारी विकास कुमार मिंज कई के साथ कई अंचल कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड शामिल थे।