रायबरेली
रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
रायबरेली के सलोन थाने में तैनात दरोगा बाबू खां को लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दरोगा ने गुंडा एक्ट से बचाने और मुकदमे में मदद के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। पकड़ा गया दरोगा हलका नंबर चार का इंचार्ज था। इसी हलके के पकसरावा गांव निवासी मिसाल अहमद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज था। इस मामले में दरोगा बाबू खां ने मिसाल अहमद से पैसे की मांग की थी। पीड़ित मिसाल अहमद ने लखनऊ में एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर नूरुल हुदा के नेतृत्व में टीम ने ख्वाजापुर तिराहे पर दरोगा को रिश्वत लेते धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम ने बाबू खां के खिलाफ डीह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पीड़ित मिसाल अहमद ने बताया कि दरोगा ने उनसे मुकदमे में राहत के बदले पैसे मांगे थे। वहीं, सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है और भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की सक्रियता को दर्शाती है।