News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

यूपी के बिजनौर से लव जिहाद, रेप और धर्मपरिवर्तन का हैरान कर देने वाला मामला आया सामने

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बिजनौर के कोतवाली शहर इलाके के मौहल्ला जुलाहान के रहने वाले रिजवान और उसके भाई इमरान पर रेप और धर्म परिवर्तन निषेधक कानून के तहत कोतवाली शहर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बिजनौर की रहने वाली एक पैतींस वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुऐ बताया कि उसके पति की पांच साल पहले मौत हो गयी थी, जीवन यापन के लिये वह और उसकी सत्रह साल की बेटी एक ब्यूटी पार्लर में काम करते है, उसी के मौहल्ले के रहने वाले रिजवान जिससे उसकी जान पहचान और सुख दुख में शरीक होने की वजह से दोस्ती थी. रिजवान ने उससे शादी करके बेहतर जिंदगी बनाने का हवाला देते हुऐ अपनी बातो में फंसा कर उसके शारीरिक संबध बना लिये। अक्सर वह शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाता और जल्द से जल्द शादी का वायदा करता चला जाता।

अगस्त 2024 से रिजवान ने शादी करने का बहाना बना कर उसे व उसकी बेटी को रहने के लिये अपने घर में कमरा दे दिया था। एक दिन वो ब्यूटी पार्लर गयी हुई थी, उसकी बेटी घर के काम निपटा रही थी, तभी रिजवान ने उसकी बेटी के साथ जोर जबरदस्ती करके शारीरिक संबंध बना लिये और किसी को बताने पर मां बेटी को घर से भगाने की धमकी दे दी। बेटी ने फिर बेघर होने के डर से आपबीती किसी को नहीं बताई। अक्सर रिजवान और उसका भाई इमरान चुपचाप उसके साथ हम बिस्तरी करने लगे, एक दिन रिजवान ने दोनो मां बेटी को हिंदु धर्म छोड मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा। जिसपर मां ने पहले शादी करने को कहा, लेकिन रिजवान धर्मपरिवर्तन करने के बाद ही शादी की बात कहता था, एक दिन उसकी बेटी ने रिजवान और इमरान द्वारा किये जा रहे शारीरिक शोषण की बात बताई, तो मां बेटी के शोषण की बात समझते ही महिला के पैरो के नीचे से जमीन खिसक गयी। उसने रिजवान और इमरान के खिलाफ बहला फुसला शादी का प्रलोभन दे कर रेप, मुस्लिम धर्म परिवर्तन कराने का दबाब बनाने और शारीरिक शोषण करने का मुकदमा बिजनौर थाना कोतवाली में दर्ज करा दिया। बिजनौर पुलिस ने जांच कर इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं रिजवान फरार हो गया है पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश करने में जुट गयी है।

Related posts

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

News Desk

X (ट्विटर) पर छात्रों को गुमराह कर रहे 30 फर्जी हैंडल, बोर्ड ने लिस्ट जारी कर किया सचेत

Manisha Kumari

नशा मुक्ति अभियान को लेकर नाट्य मंचन द्वारा किया लोगों को जागरूक

Manisha Kumari

Leave a Comment