- दोनों पक्षों के बीच समझौते के तहत नीयत हुई थी शादी की तारीख
बेटी की शादी की तैयारी पूरी थी मंडप लग चुका था रिश्तेदार भी आ गए थे, शाम को बारात का इंतजार था, लेकिन अचानक से खुशियां गम में बदल गई, दूल्हा नंगे पैर अकेले ही लड़की के घर जा पहुंचा और शादी करने से मना कर दिया। धमकी विधि जिससे गुस्सा आए लड़की के परिजनों ने गदागंज थाने में तहरीर दिया। मामला जब नहीं बना तो लड़की ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे दुनिया सिंह अलीपुर चकराई निवासी नंद कुमार की बेटी की सोमवार को बारात आनी थी। घर पर बारात की तैयारी पूरी हो गई थी, लेकिन शाम को अचानक दूल्हा राहुल अकेले ही नंगे पैर लड़की के घर जा पहुंचा परिजनों ने दूल्हे को अकेले इस हालत में देखकर आश्चर्य हुआ दूल्हे ने पहुंचते ही लड़की पक्ष के लोगों को धमकी दी और कहा कि यदि शादी की तो हम एक सप्ताह में लड़की को मार देंगे। दूल्हे की बात को सुनकर घर वाले घबरा गए शादी के लिए आए हुए रिश्तेदार भी सहम गए लड़की की मां गदागंज थाने पहुंची और मामले की शिकायत की मंगलवार को दुल्हन शिवानी ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को शिकायती पत्र दिया और आरोप लगाया कि राहुल निवासी पूरे जिलेदार सिंह अलीपुर चकराई पिछले कई वर्षों से उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। पिछले 6 माह पूर्व दोनों पक्षों के घर वालों के बीच शादी को लेकर आपसी सुलह बनी थी और शादी की तारीख भी 21 अप्रैल नियत की गई थी, लेकिन अब राहुल शादी करने से मना कर रहा है। लड़की का आरोप है कि राहुल अधिक दहेज की मांग कर रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी गदागंज बालेंद्र गौतम ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग था, पिछले काफी दिनों से दोनों पक्षों में विवाद था, आपसी सुलह के चलते शादी की तारीख नियत की गई थी मामले की जांच कराई जा रही है।