ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
रायबरेली : उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ रायबरेली ने तेज धूप और अत्यधिक गर्मी के प्रकोप को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन की मांग की है। संघ ने जिला अधिकारी के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक करने का निवेदन किया गया। वर्तमान में प्रदेश में हीट वेव के मामले बढ़ रहे हैं। लखनऊ मंडल सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सरकार ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौजूदा समय में परिषदीय विद्यालय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित हो रहे हैं। इस दौरान दोपहर की तीव्र गर्मी बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रही है।
संघ का कहना है कि समय परिवर्तन से बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी और उनकी सेहत सुरक्षित रहेगी। साथ ही, शिक्षकों को भी कार्य करने में सुविधा होगी। ज्ञापन में संघ ने सरकार से इस मांग पर त्वरित कार्रवाई की अपील की है, ताकि विद्यालयों में पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके और गर्मी के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। यह मांग न केवल रायबरेली बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रासंगिक है, क्योंकि गर्मी का असर सभी क्षेत्रों में देखा जा रहा है। सरकार के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।