रिपोर्ट : मोहन कुमार
हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल, बरियातू द्वारा खेलगांव रांची स्थित बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम में हेल्थ प्वाइंट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इस प्रीमियर लीग में हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल के हड्डी एवं नस जोड रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप मोहन नायर के द्वारा घुटना प्रत्यारोपण, ACL सर्जरी,लिगामेंट सर्जरी, कंधे की सर्जरी, स्पोर्ट्स सर्जरी, स्पाइन की सर्जरी ये सारी सर्जरी के बाद जो मरीज थे खाश कर के वैसे मरीजों के लिए ये हेल्थ प्वाइंट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि मेजर सर्जरी के बाद मरीज सिर्फ नार्मल जिंदगी ही नहीं, बल्कि वे स्पोर्ट्स और कोई भी खेल खेल सकते है और वैसे मरीजों को ये विश्वास दिलाना कि आगे चलकर वे राष्ट्रीय स्तर का भी खेल खेल सकते है। जहां बताया गया कि आमतौर पर ऐसे मरीजों में ये धारणा रहता है कि बड़े सर्जरी कराने के बाद जैसे कि घुटने/कूल्हे के प्रत्यारोपण, ACL वापस वो चल नहीं पाएंगे। इस मिथ्या को हटाने के लिए इस टूर्नामेंट का हर साल ऑर्गनाइज किया जाता है। मरीज के साथ साथ उनके दोस्तों, परिवार और डॉक्टरों को सबको आपस में मैच खेलाया गया।

इस साल की इस प्रीमियर लीग में क्रिकेट, फुटबॉल,जंप एंड स्ट्राइक,वॉक बैकवार्ड, स्टैंड एट वन लेग, फुटबॉल किक,कैटवॉक,खेलाया गया। इन सभी गेम में मरीजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच विनर भी रहे। इसके साथ साथ अच्छी डाइट, हेल्दी लिविंग स्टैंडर्ड,के बारे में भी बताया गया। बीमारी की रोकथाम के लिए अच्छी डाइट के साथ साथ अपनी डेली लाइफ में खेल को शामिल करना बहुत जरूरी है।