रिपोर्ट : आयुष मौर्य
कानपुर से रायबरेली वापस आ रहे गब्बर डीजे रायबरेली को रात 3:00 बजे के करीब एक अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें डीजे पूरी तरह तहस-नहस हो गया, साथ ही डीजे को खींच कर ले जाने वाला ट्रैक्टर भी बुरी तरह ट्रक की चपेट में आ गया। यह पूरा मामला रायबरेली – कानपुर राजमार्ग लाल कुआं के पास का बताया जा रहा है, डंपर ने डीजे को पीछे से टक्कर मारी डंपर का ड्राइवर नशे में होने की आशंका जताई जा रही है, डीजे में ड्राइवर समेत चार लोग बताए जा रहे हैं, ड्राइवर समेत चारों लोग बुरी तरह घायल है।

ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल हुए लोगों को पास के ही चिकित्साकेंद्र ले जाया गया, जिसमें उनका प्राथमिक उच्च उपचार हुआ। ट्रैक्टर नंबर UP33 BN5266, ड्राइवर का नाम रितिक मौर्य बताया जा रहा है। जिस डंपर से या एक्सीडेंट हुआ उसे डंपर का अभी तक कोई पता नहीं चला आखिरकार जनता पूछ रही है कब मिलेगी डफरों के आतंक से मुक्ति। जोरदार टक्कर होने के बाद डंपर मौके पर ही फरार हो गया।