News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अनियंत्रित ट्रक ने भाई बहन को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, मचा बवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में रविवार की रात को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो मासूम भाई-बहनों को कुचल दिया जिससे परिजनों का गुस्सा फूटा गया और घटना स्थल पर ही रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध किया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार बता दें कि हरचंदपुर थानाक्षेत्र के गंगागंज के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो नाबालिग सगे भाई-बहन की मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब 13 वर्षीय सुमित और 12 वर्षीय लक्ष्मी शौच के लिए सड़क किनारे गए थे। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक बच्चे अपनी ननिहाल में रहते थे। घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज के सीओ प्रदीप कुमार, सदर तहसीलदार और सिटी मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत करने और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।

सीओ प्रदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि यह एक दुखद सड़क दुर्घटना थी, जिसमें दो बच्चों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है और उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया और दोनों समूह को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की जांच पड़ताल में जुट गई।

Related posts

संभल के इन चौराहों पर लगेगी पृथ्वीराज चौहान, भगवान परशुराम और अटल बिहारी की प्रतिमा, सपा विधायक इकबाल महमूद ने किया विरोध, बताई ये वजह

PRIYA SINGH

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत आज अनुमंडल कार्यालय, खोरीमहुआ में रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Manisha Kumari

गिरिडीह के रण में किसका चढ़ेगा रंग ? जयराम की होगी जय या मथुरा का लहरएगा परचम या चंद्रप्रकाश फिर चमकेंगे ?

Manisha Kumari

Leave a Comment