News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

Narendra Saluja : भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का आकस्मिक निधन, सीने में अचानक उठा था दर्द

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

मध्य प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे दो दिन से एक विवाह समारोह के लिए सीहोर के रिसोर्ट में थे। बुधवार को उनके सीने में दर्द हुआ लेकिन उन्होंने गैस की समस्या समझ कर उसे गंभीरता से नहीं लिया। दोपहर में जब वह घर लौटे तो दर्द बढ़ गया और वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इंदौर में तीन साल पहले जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के लिए आए थे। तब यात्रा की तैयारी की सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ वे इंदौर के गुरुद्वारे गए थे। वहां कमलनाथ का विरोध हुआ। इस घटना से नाथ सलूजा को लेकर नाराज थे। इसके बाद सलूजा ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ने सलूजा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया था और वे काफी सक्रिय थे। सलूजा अपने एक मित्र की बेटी की शादी के लिए दो दिन से रिसोर्ट में रुके थे। उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह भी थी। नाश्ते के बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी, तो उन्होंने कहा कि मुझे ठीक नहीं लग रहा है। दोपहर में सलूजा गुरुद्वारा में होने वाले फेरे में भी इस कारण शामिल नहीं हो पाए और सीधे इंदौर लौट आए, लेकिन घर जाते ही तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी।

सलूजा सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते थे। अपने तीखे और चुटीले ट्वीट्स के जरिए वे अक्सर कांग्रेस पर निशाना साधते थे और पार्टी की विचारधारा का प्रभावी ढंग से बचाव करते थे। भाजपा प्रवक्ता के रूप में उनके वक्तव्य हमेशा सधे हुए और प्रभावशाली होते थे, जिससे उन्होंने पार्टी में अलग पहचान बनाई।

Related posts

गोरखपुर : 1015 करोड़ रुपये के निवेश से गीडा की यूनिट्स का विस्तार करेगा गैलेंट ग्रुप

PRIYA SINGH

बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब से मुख्यमंत्री डॉ यादव ने की भेंट

Manisha Kumari

देश के युवा ही भारत का भविष्य हैं

Manisha Kumari

Leave a Comment