News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

तिलक समारोह में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 अप्रैल को तिलक समारोह के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को लालगंज थाना अध्यक्ष व उनकी पुलिस टीम ने लूट गए पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। रायबरेली में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व थाने की पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो आधुनिक असलहा खरीदने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्ज़े से लुटे गये रुपये बरामद किया है। मामला बीती 27 अप्रैल का है। लालगंज के बेहटा चौराहा पर तिलक समारोह चल रहा था। उसी दौरान दूल्हे का बाप कपूर खरीदने निकले बाहर निकला तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की तो लालगंज के रहने वाले तीन ऐसे युवक हत्थे चढ़े जो छोटी मोटी लूट के ज़रिये धन इकठ्ठा कर आधुनिक असलहे खरीदना चाहते थे। इन्ही आधुनिक असलहे से वो बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने मोहम्मद असद, मोहम्मद एहसान और शोऐब अहमद को गिरफ्तार कर लिया। किशोर लालगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं गिरफ्तार बदमाशों ने इससे पूर्व नसीराबाद थाना इलाके में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है। तीनों अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

40 से अधिक कांग्रेस नेताओ ने थामा भाजपा का दामन

Manisha Kumari

धूता ग्राम सभा में बंजर भूमि पर अवैध कब्जेदारो में मचा हड़कंप

Manisha Kumari

त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ से हाहाकार; 10 लोगों की मौत, अमित शाह ने की सीएम साहा से बात

News Desk

Leave a Comment