- सीआईएसएफ ने इस क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई सुरंग को पूर्व में भराई करवाई थी
कतरास जोगता थाना क्षेत्र स्थित हिल टॉप आउटसोर्सिंग परियोजना में अवैध कोयला खनन का मामला सामने आया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, डीनोबली स्कूल के समीप स्थित परियोजना क्षेत्र में एक बार फिर भूमिगत सुरंग बनाकर कोयला निकासी का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस अवैध गतिविधि को अंजाम देने में कई लोग संगठित रूप से शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व सीआईएसएफ ने इस क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई सुरंग को बंद कर भराई करवाई थी। बावजूद इसके, कोयला माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और पुलिस तथा सुरक्षा बलों को खुली चुनौती दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है।