News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आनंद मार्ग आवासीय विद्यालय का दूसरा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा : पोंची स्थित आनंद मार्ग आवासीय विद्यालय का दूसरा वार्षिकोत्सव शुक्रवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ आचार्य हरिकृपानंद अवधूत, वरिष्ठ अवकाशप्राप्त शिक्षक देवनाथ मांझी, पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुरेश पाठक एवं समाजसेवी श्यामसुंदर मिस्त्री ‘सत्यार्थी’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने कुशलता से किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं चेंटिंग प्रमुख रहे। बच्चों की प्रतिभा ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के निदेशक एवं अवकाशप्राप्त शिक्षक श्री रामलखन सिंह ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कारों का भी समुचित विकास करना है, ताकि वे भविष्य में देश के जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में न्यूनतम शुल्क में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या श्रीमती चांदनी चंद्रन, शिक्षक-सह-समाजसेवी सतीश सिंह चेरो, बालमुकुंद कुमार, सोनु चंद्रवंशी, अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

इस अवसर पर अजय सिंह चेरो, दीपक पाठक, वीरेंद्र साहू, बिहारी प्रसाद, अवधूतिका आनंद कीर्ति माया सहित सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच हुआ।

Related posts

सलोन में कस्बे के मध्य सलोन कोतवाली हेतु अधिग्रहण भूमी पर बड़े पैमाने पर गौवंश के अवशेषों

Manisha Kumari

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी ने पहलगांव में आतंकी हमले के विरोध में निकाला मौन जुलूस

PRIYA SINGH

रायबरेली : जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सई नदी में किया दीपदान

News Desk

Leave a Comment