News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : शादी की शहनाई बजने से पहले चोरों में घर में बोला धावा, लाखों का सामान व नगदी किया पार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ऊंचाहार : शादी की शहनाई बजने से ठीक तीन दिन पहले ही चोरों ने घर में धावा बोलकर सोने चांदी के नकदी समेत लाखों कीमत के आभूषण पार दिया। यह घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र नउवनहार और जमुनियाहार मजरे ऊंचाहार देहात में हुई है। यहां दो घरों में धावा बोलकर रसद,आभूषण समेत लाखों की नकदी चोर ले उड़े। कोतवाली क्षेत्र के नउवनहार मजरे ऊंचाहार देहात गाँव के लाल बहादुर यादव की पुत्री अलका यादव की शादी आगामी पांच मई को होना सुनिश्चित है। रिश्तेदारों का आना जाना शुरू हो गया। शादी से पहले की रस्मे अदायगी शुरू हो गई। नए कपड़े और जेवर भी घर लाया गया। किन्तु चोरों उनकी खुशी में ग्रहण लगा दिया। गुरुवार की रात पीछे के रास्ते दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर में घुसे बेखौफ चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया और बड़े आराम से बख़्शे में रखे लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण समेत एक लाख से अधिक की नकदी पार दिया।

सुबह घर के लोग जब सोकर उठे तो कमरे में खुला बख्शा और सामान बिखरा पड़ा देख उनके होश उड़ गए। आनन फानन सामान की जांच की गई तो पता चला कि चोरों ने आभूषण और एक लाख से अधिक की नकदी पार कर दिया इसके साथ ही उनके घर के कुछ जरूरी दस्तावेज भी उठा ले गए। लाल बहादुर के घर से चोरी हुए नकदी व आभूषण की कीमत करीब दो लाख रूपये बताई जा रही है। इसी रात खरौली ऊंचाहार मार्ग स्थित जमुनियाहार में स्थानीय निवासी संतोष कुमार साहू की चक्की से 25000 कीमत की बोरियों में रखा करीब दस क्विंटल गेहूं पार कर दिया। एक ही रात दोनों घरों से हुई लाखों की चोरी से इलाके में दहशत फैल गई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई कर जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा किया जायेगा।

Related posts

न्यायालय में मामला विचाराधीन होने पर भी विपक्षियों द्वारा किया जा रहा निर्माण पीड़ित परिवार ने दी आत्महत्या की धमकी

News Desk

रायबरेली : गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ कोटेदार का चुनाव

News Desk

स्वच्छता समाज के आर्थिक और बौद्धिक विकास का पैमाना है : जीएम

News Desk

Leave a Comment