News Nation Bharat
क्राइमपश्चिम बंगालराज्य

रानाघाट में मिलावटी तेल कारखाने का पर्दाफाश

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • भारी मात्रा में मिलावटी तेल व रसायन बरामद

नदिया : लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना कुछ बेईमान व्यापारियों का पेशा बन गया है। खाद्य तेल के नाम पर रसायन मिलाकर मिलावटी तेल बनाया जा रहा था और उस तेल को नामी कंपनी की आड़ में बाजार में सप्लाई किया जा रहा था मगर शनिवार को रानाघाट पुलिस जिला ने मिलावटी तेल कारखाने का पर्दाफाश किया। मिली जानकारी के अनुसार रानाघाट जिला पुलिस के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने शनिवार को रानाघाट के रथतला इलाके में एक खाद्य तेल कारखाने पर विशेष तौर पर छापामारी अभियान चलाया। तलाशी अभियान कई घंटों तक चला। इस अभियान के दौरान भारी मात्रा में नकली तेल और मिलावटी तेल बनाने में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न उपकरण बरामद किये गये। साथ ही पुलिस ने कारखाने को सील कर दिया। जांच में पता चला कि फैक्ट्री का मालिक भावेश चौधरी नामक व्यक्ति था। पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस फैक्ट्री में रसायनों को मिलाकर खाद्य तेल बनाया जा रहा था। फिर, तेल को एक प्रसिद्ध ब्रांड का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था। कारखाने के मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related posts

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 24 अगस्त को हजारीबाग के नगवां स्थित सिंदूर मैदान में माताओं बहनों के देंगे सौगात

News Desk

लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट जेई खुद को बचाने के लिए विधायक के सहयोगी पर लगा रहे झूठे आरोप

Manisha Kumari

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार ने दशहरा पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जारी किया संयुक्त आदेश…

Manisha Kumari

Leave a Comment