रायबरेली लालगंज तहसील क्षेत्र के भोजपुर कस्बा के पोस्ट ऑफिस में नेटवर्क सिस्टम लगातार लगभग 1 महीने से खराब होने से खाता धारक परेशान, क्योंकि पोस्ट ऑफिस का ये एक ऐसा सिस्टम है। जिसके खराब होने से खाता धारकों का लेन देन नहीं हो पाता और उनको मायूस लौटना पड़ता है। भोजपुर पोस्ट ऑफिस का है जहां पर 03 अप्रैल से नेटवर्क सिस्टम खराब है। जिसके चलते तमाम खाता धारकों को जमा निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है की शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों का समय चल रहा है। लोग अपने ही पैसे के लेने देन ना होने की वजह से परेशान और यू उनका कार्य बाधित हो रहे हैं। जिनको बहुत जरूरी होता है, तो उनको भाजपा के बजाए हेड ऑफिस लालगंज जाके काम करवाना पड़ रहा है। लालगंज अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश तिवारी का कहना है कि जिसका भी काम रुकता है उसका काम मै लालगंज हेड ऑफिस बुला कर देता हूं और 18 दिन से नेटवर्क सिस्टम खराब होने के बाद अभी भी राजेश तिवारी का कहना है कि अभी और दिन लग सकते है और तो और ग्राहकों को भोजपुर के बजाए 30 किलो मीटर दूर लालगंज जाना पड़ है, तो विभाग इस मामले को जरा सा भी संज्ञान में नहीं ले रहा है। नेटवर्क सिस्टम जो कि कार्यालय की रीढ़ बन चुका है के खराब होने के कारण अधिकारी भी मजबूर है और उच्च अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे पोस्ट ऑफिस के खाता धारक परेशान है। जिसमें आज अवधेश दीक्षित, पुतानी साहू, गुरु प्रसाद द्विवेदी, आयुष चौरसिया, कल्लू मेजर सिंह सहित सहित अन्य कई लोगों ने बताया कि आरटीआई की रजिस्ट्री करने के लिए सरेनी जाना पड़ा वही मुन्नी लाल ने बताया कि RD जमा करने के लिए कम से कम 10 बार का चुका हू, पेनल्टी ऊपर से बढ़ रही है पर लेकिन नेटवर्क सिस्टम खराब होने से डाक घर के कर्मचारी सहायक बाबू महेंद्र कुमार यही बता कर वापिस कर देते है कि नेटवर्क सिस्टम अभी बना नहीं है, उच्च अधिकारीयो को अवगत करा दिया है पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है, ग्राहक को यही सुन कर वापिस होना पड़ता है।