रायबरेली जिले के ऊँचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एनटीपीसी श्रमिकों ने अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और गाली-गलौज का लगाया आरोप, लगाते हुए मजदूर संघ से शिकायत की है। एनटीपीसी टाउनशिप में सिविल मेंटेनेंस कार्य करने वाले चार श्रमिकों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्रमिकों का कहना है कि उनके गेट पास ठेकेदार संगमलाल द्वारा जारी किए गए थे। बुधवार को सुबह 11 बजे एनटीपीसी के अधिकारी आर.पी. सिंह और राजेश शर्मा ने चेकिंग के बहाने चारों श्रमिकों के गेट पास जमा करा लिए। शाम को काम खत्म होने पर जब श्रमिकों ने अपने गेट पास मांगे, तो अधिकारियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें बिना गेट पास के भगा दिया। अगले दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे जब श्रमिक राजेश शर्मा से गेट पास लेने गए, तो उन पर लात से हमला किया गया। साथ ही गाली-गलौज कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। प्रभावित श्रमिकों में उपेन्द्र कुमार, भारत लाल, संजय कुमार और केशव लाल शामिल हैं। श्रमिकों ने शुक्रवार को थर्मल पावर मजदूर संविदा संघ के अध्यक्ष को शिकायत भेजी है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई और गेट पास वापस दिलाने की मांग की है, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।