News Nation Bharat
राज्य

प्रमुख सचिव के निरीक्षण में खुली विकास योजनाओं की पोल असमंजस में विभागीय अधिकारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली जिले के ऊंचाहार में नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग एल वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुर्रमपुर में विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर गांव के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी पोल खुल गई । ग्रामीणों ने एक एक करके सच बताया तो स्थानीय जिम्मेदार मुंह छिपाते नजर आए। चौपाल में नोडल अधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्या के समाधान के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने अब तक की गई कार्यवाहियों की भी समीक्षा की। ग्रामीणों, सचिव व प्रधान के आपसी तालमेल द्वारा विकास योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कराया जाये कि सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिलें कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे, इसके साथ ही किसी भी अपात्र व्यक्ति की पेंशन का लाभ न मिले। चौपाल में गांव के श्याम लाल, पीर मोहम्मद, विश्वर, राम संजीवन, मैकू आदि ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत की । जबकि अनिल पाण्डेय ने कहा कि बमुश्किल आठ घंटे ही बिजली मिल रही है। गांव के गणेश प्रसाद निवासी क्लावरन टोला ने बताया कि उनकी जमीन पर दूसरे ने कब्जा कर लिया है, उसे इंसाफ नहीं मिल रहा । मोहम्मद जमील निवासी रिशाल का पुरवा मजरे खुर्रमपुर ने गांव में रास्ता न होने की शिकायत की । त्रिभुवन नाथ शुक्ला ने निरंजनपुर गांव में आवागमन के रास्ते की दिक्कत को लेकर शिकायत की । सदा शिव निवासी हिशामपुर ने बताया की सामुदायिक शौचालय चालू नहीं है। शौच के लिए गांव के लोग खुले में जाते हैं । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित।

Related posts

दहेज के लिए पत्नी और बेटी को घर से निकाला

Manisha Kumari

स्वामित्व योजना के तहत आयोजित मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण

Manisha Kumari

लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, अप्रैल में इस तारीख को आएगी 23वीं किस्त

Manisha Kumari

Leave a Comment