News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धमधमवा में पुनर्वास कार्यों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509
  • वन भूमि से विस्थापित परिवारों को शीघ्र सुविधाएं देने का निर्देश

सतबरवा(पलामू) : झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शनिवार को पलामू जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत पोलपोल पंचायत स्थित न्यू धमधमवा टोला पहुंचकर वहां चल रहे पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण किया। यह पुनर्वास कार्यक्रम लातेहार जिले के गारु प्रखंड के कुजरूम, जागीर आदि गांवों के उन अनुसूचित जनजातीय व अन्य परिवारों के लिए चलाया जा रहा है जिन्हें टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र की वन भूमि से विस्थापित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ पलामू उपायुक्त शशि रंजन, लातेहार उपायुक्त जीशान कमर, गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे, लातेहार एसपी कुमार गौरव, पलामू डीडीसी मो. शब्बीर और डीआरडी निदेशक रतन कुमार सिंह भी मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विस्थापित परिवारों को शीघ्र आवास, पेयजल, शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि पुनर्वास स्थलों पर बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेजी लाई जाए ताकि प्रभावित परिवारों को परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, पोलपोल व सरजा पंचायत के मुखिया, आनंद कुमार, भरदुल सिंह समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में प्रभावित परिवार भी मौजूद थे।

Related posts

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी : कृष्ण कुमार

News Desk

सरस्वती पूजा को लेकर ईस्ट बसुरिया ओपी में की गई शांति समिति की बैठक

Manisha Kumari

बेरमो : ढाेरी बस्ती भोलानगर न्यू शिव मंदिर में अखंड हरि कीर्तन शुरू

News Desk

Leave a Comment