News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतबरवा बीडीओ सह सीओ ने खामडीह गौशाला का किया निरीक्षण, पशु आहार की व्यवस्था का दिया निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा अंचल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की के द्वारा मंगलवार को खामडीह स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में उपलब्ध सुविधाओं, पशुओं की स्थिति तथा स्वच्छता व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पशु आहार की कमी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी द्वारा तत्काल पशु चारे की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश की देखरेख में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित देखरेख व पोषण की व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।इस दौरान राजस्व कर्मचारी विकास मिंज, राजस्व कर्मचारी अनीश कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार एवं रबदा सीएससी संचालक नवीन कुमार सिंह समेत कई अन्य अधिकारी व स्थानीय व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गौशाला की निगरानी करें तथा सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि गौवंश को उचित संरक्षण व सेवा प्राप्त हो सके।

Related posts

डीवीसी परियोजना में संरक्षा सप्ताह उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

साई सेवा केन्द्र, स्वांग के डा० सजल राज चिकित्सा रत्न राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए

News Desk

अनियंत्रित कार गाड़ियों में टक्कर मारते हुए दुकान में घुसी, दो घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment