News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डॉ. पुष्पेंद्र कुमार बने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में संघर्षों और काफी जद्दोजहद के बाद राणा बेनी माधव बक्स के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के रूप में अयोध्या जनपद से आए डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, जिला अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है। पदभार ग्रहण के दौरान नए सीएमएस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि यहां पर तैनात रहे पूर्व सीएमएस भ्रष्टाचारी प्रदीप अग्रवाल चार्ज देने से मना कर रहे थे। उसको लेकर नए सीएमएस से गाली गलौज की और स्टाफ से भी गाली गलौज की मंगलवार की रात 12:00 तक यह ड्रामा चलता रहा आधे अधूरे चार्ज के साथ नए सीएमएस ने मामले की शिकायत जिला अधिकारी हर्षिता माथुर से की जिस पर जिलाधिकारी ने आज बुधवार को पूर्ण रूप से पुष्पेंद्र कुमार को चार्ज देकर पदभार ग्रहण करवाया इससे पहले डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार अयोध्या जनपद के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक थे, जिनको रायबरेली जिला अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया था, आज उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। अस्पताल के एक बाबू ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर अस्पताल के अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों ने डॉ. कुमार का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वह अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा की ताकि अस्पताल विकास के पथ पर अग्रसर रहे। उनकी नियुक्ति से जिला अस्पताल में प्रशासनिक कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है। जानकारी अनुसार बता दे कि यहां पर पूर्व में तैनात सीएमएस रहे डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल द्वारा बीते 1 वर्ष में लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत प्रमुख सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई थी जब मामले की जांच कराई गई, तो दोषी पाए जाने पर इन्हें रायबरेली से हटाकर बरेली में परामर्शदाता के रूप में तैनात किया गया है।

Related posts

रायबरेली में बढ़ी चोरियों की वारदात, ग्रामीणों ने खुद उठाया सुरक्षा का जिम्मा, लाठी-डंडे लेकर रात में करते हैं गश्त

News Desk

मध्य प्रदेश में पहली बार, महाशिवरात्रि पर ड्यूटी से गायब, ACP को DCP ने  दी एसी सजा, थाने छिन गए

Manisha Kumari

दुग्दा गोलाइ के होटल संचालक सहदेव दास की सड़क दुर्घटना में मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment