- बड़ी बेटी सिविल सर्विसेज और छोटी कर रही क्लैट की तैयारी, मां – पिता से मिली सीख
उन्नाव : मजबूत इरादों के साथ चलने पर निश्चित ही बड़ी जीत झोली में आकर ही रहती हैं, लक्ष्य को मंजिल नहीं मात्र एक राह मानकर, अपने सफर पर गतिशील रहते हुए तनिष्का ने ये बाते आज समाचार पत्रों के संग साझा की। अपनी बड़ी बहन की लगन देखकर मन ही मन देश सेवा का संकल्प पाल लेने वाली तनिष्का का आदर्श उसके मां और पिता रहे, दोनों को ही बेसिक में अपनी सेवाएं देते देखने वाली केडीएएमए कानपुर में पढ़ रही घर की छोटी तनिष्का ने अपने लिए बड़ा आसमान निर्धारित कर रखा है। कल आए सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में माता पिता और परिवार संबंधियों ने तनिष्का को बधाई और शुभकामनाएं दीं पर उसने 88 प्रतिशत अंकों पर कोई खुशी व्यक्त नहीं की। जनपद उन्नाव के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन जिलाध्यक्ष संजीव संखवार और उनकी पत्नी सुनीता ने बताया कि फिलहाल बेटी अपनी भविष्य की तैयारियों में जुटी हुई है, उसका सपना जज बनकर देश की सेवा करने का है, पिछला एंट्रेंस क्लियर हो चुका था किंतु नजदीक का कालेज एलॉट हो पाना संभव नहीं हो पाया, इस बार फिर से परीक्षा में बैठकर बेटी अच्छे नंबर और सरकारी सीट के लिए प्रयास करेगी, बड़ी बेटी के सिविल सर्विसेज में चयन को लेकर संजीव आश्वस्त नजर आए। शिक्षक प्रतिनिधि होने के नाते संजीव को बेटी की सफलता पर जनपद के जिला महामंत्री प्रदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अतुल, नितिन, नरेंद्र, दीपेंद्र, सुरेन्द्र, प्रभाकर, राहुल, अनुराग सिंह और हजारों शिक्षकों ने तनिष्का को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।