News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

चंदौली जिले के नेगुरा गाँव मे दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत, तीन घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

दो घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, एक को मिली छुट्टी

चंदौली : सदर कोतवाली के नेगुरा गांव में शनिवार की देंर रात दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए। वहीं घायलों की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी गई। वहीं पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में घायल ईलाज के लिए भर्ती थे वहीं पुलिस भी तैनात रही। सदर.कोतवाली के नेगुरा ग्राम में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की देंर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते लाठी डंडा और ईट पत्थर चलने लगे। इसके बाद इधर-उधर लोग भागने लगे और इसमें बादशाह 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अब्दुल अली 68, कलावती 60 और निशा 17 घायल हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन बादशाह की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां उनकी मौत हो गई। जबकि अब्दुल अली व कलवती को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। डाक्टरों ने निशा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुट गई। सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि नेगुरा निवासी आफताब गांव के बाहर पिकअप गाड़ी लेकर जा रहा था। वहां पहले से खड़े युवकों से गाड़ी हटाने को लेकर को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष गांव पहुंचकर दोबारा मारपीट करने लगे।मारपीट में कई लोगों को चोट आई है। जिसमें गंभीर रूप से घायल बादशाह की मौत हो गई। तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : किसानों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर रायबरेली में धरना प्रदर्शन

तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव भारी पुलिस बल तैनात की गई है यही नहीं जिला अस्पताल में घायल भर्ती मरीजों के पास भी सदर कोतवाली के चौकी इंचार्ज नगर देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई पुलिसकर्मी सुरक्षा में लग रहे।

Related posts

करगली गेट दुर्गा मंदिर में 66 वाँ नवाहन श्री श्री राम चरित्र मानस पाठ एवं महायज्ञ शुरू

Manisha Kumari

नर्स से छेड़खानी कर रहे एक मनचले युवक को होमगार्ड ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

News Desk

के बी कॉलेज बेरमो में योग, मनन और जुंबा एरोबिक्स डांस कर फिट इंडिया वीक का समापन

Manisha Kumari

Leave a Comment