पहाड़ पूर में जानवर को बचाने में भिषण सड़क हादसा
रिपोर्ट : अनिल कुमार गुप्ता
गुरबक्श गंज : दिनांक 21-5- 2025 को समय करीब 10:00 लाल बहादुर पुत्र सहदेव प्रतिभा सिंह पत्नी देवेंद्र सिंह निवासीगण निराला नगर
रायबरेली वह ड्राइवर नाम पता अज्ञात अपनी गाड़ी महिंद्रा12uv रायबरेली से उन्नाव की ओर जा रहे थे कि अचानक ग्राम पहाड़पुर के पास जानवर आ जाने की वजह से जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसने गाड़ी में सवार उक्ति लोगो को चोट आई। गाड़ी सवार घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार सीएससी जतुवा टप्पा भिजवाया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है।