News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

छात्र नहीं लिख पाया सात दिनों के नाम, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा शिक्षक को लगाई फटकार 

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बहराइच : जिले में संचालित मदरसों में पठन पाठन व छात्रों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को जांचने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने महसी इलाके में स्थित एक मदरसे का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने क्लास के मौजूद एक छात्र से सप्ताह के सातों दिनों के नाम बताने के साथ उसे लिखने के लिए कहा लेकिन वो नहीं लिख सका जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद मदरसा शिक्षक से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने आगे प्रयास करने की बात कही जिसके बाद अल्पसंख्यक अधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार की बात कहते हुए फटकार लगाई । जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्र की ओर से बीते बुधवार को महसी इलाके में स्थित अशरफिया हस्मतुरर्जा नाम के मदरसे का निरीक्षण किया गया था । इस दौरान उन्होंने मदरसे में कक्षा सात में पढ़ने वाले एक छात्र से सप्ताह के सातों दिनों का नाम लिखने का कहा, लेकिन छात्र सही नाम नहीं लिख पाया जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद शिक्षक से पढ़ाई व्यवस्था के बारे में सवाल किया तो उन्होंने शीघ्र सुधार की बात कही ।

Related posts

संजय मेहता के पहल के बाद शुरू हुआ होमियोपैथिक चिकित्सकों का पंजीकरण प्रक्रिया, संजय मेहता ने आयुष मंत्रालय से की थी शिकायत

PRIYA SINGH

मेरे पिता को विरासत में दौलत नहीं शहादत मिली : प्रियंका गांधी

Manisha Kumari

सतबरवा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद, जांच में जुटी पुलिस

PRIYA SINGH

Leave a Comment