News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

गाजियाबाद में कोरोना ने दी दस्तक, गुलमोहर एनक्लेव निवासियों ने की सभी से मास्क पहनने की अपील

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने सोसायटी के गेट पर तैनात सभी सुरक्षा गार्डों, स्टाफ को दिए मास्क और सैनिटाइजर

गाजियाबाद : कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। गाजियाबाद में कोरोना के 4 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा है। इसी के चलते राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में भी निवासियों को जागरूक किया जा रहा है। जिसका बीड़ा उठाया है आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने। रश्मि चौधरी ने सोसायटी के गेट पर तैनात सभी सुरक्षा गार्डों, स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर देकर मास्क और अपने हाथों को समय समय पर सेनेटाइज करने की अपील की है। रश्मि चौधरी ने कहा कि कोरोना की पिछली लहरों में सोसायटी के बहुत से निवासी हमें छोड़कर चले गए थे। दोबारा ऐसा न हो इसीलिए सभी को शुरू से ही सतर्कता बरतनी होगी। रश्मि चौधरी ने कहा कि कोरोना को सोसायटी एक साथ मिलकर ना कह रही है। गार्ड सुपरवाइजर विकास शाही और मैनेजर राहुल त्यागी ने रश्मि चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों का भी ध्यान रखते हैं।

Related posts

सीएफओ ने गोरखपुर जिला महिला अस्पताल में किया फायर सिस्टम का निरीक्षण

Manisha Kumari

केन्द्रीय आस्पताल ढोरी के मर्चरी से उठते दुर्गध को लेकर कर्मचारियों ने जताया विरोध

News Desk

डीएम ने पुलिस आरक्षी नागरिक परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों और व्यवस्थापकों के साथ की समीक्षा बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment