News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जानलेवा सड़क की बदहाली को लेकर सभासदों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौपा ज्ञापन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के लखनऊ प्रयागराज हाईवे से लगी शहर को जाने वाली मुख्य मार्ग जो की हाईवे के बगल स्थित रतापुर से गल्ला मंडी तक की सड़क न बनने के मुद्दे पर नगर पालिका के सभासदों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। दर्जनों सभासदों ने इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने विरोध बोर्ड लगाए और “सभासद एकता जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए संघर्ष जारी रखने की घोषणा की है। सभासदों का स्पष्ट रुख है कि जब तक यह सड़क नहीं बन जाती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे ।

यह मामला रायबरेली नगर पालिका में सभासदों द्वारा उठाए जा रहे विकास संबंधी मुद्दों की एक लंबी श्रृंखला का हिस्सा है। विकास कार्यों में अनियमितताओं का विरोध किया है। सभासदों ने कहा कि गल्ला मंडी रोड का निर्माण न होना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है, जिससे व्यापार और आवागमन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। सभासदों के इस आंदोलन को स्थानीय जनता का भी समर्थन मिल रहा है, क्योंकि यह सड़क क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन वार्डों में विकास कार्यों के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है और टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है । इस मामले में सभासदों ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है। यह संघर्ष रायबरेली में सभासदों द्वारा उठाए जा रहे जनहित के मुद्दों की एक कड़ी है, जैसा कि पहले भी सलोन नगर पंचायत में सभासदों ने विकास कार्यों के लंबित होने का विरोध किया था । सभासदों की इस एकजुटता से स्पष्ट है कि वे जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ मजबूती से खड़े होने को तैयार हैं। सभासदों का कहना है कि अगर इस समस्या पर जल्द से जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आम जनमानस के साथ सड़कों पर उतरकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे।

Related posts

गोमिया मे मशहूर नाम खंम्बरा देसी वाटर पार्क कोनार नदी मे 15 वर्षीय छात्र डूबने से हुई मौत

PRIYA SINGH

बीआरएल डीएवी में शोक सभा का आयोजन

News Desk

Karma Puja 2024 : कुंवारी लड़कियां क्यों रखती है करमा का व्रत और जानें क्या है इस पर्व से जुड़ी कहानी

News Desk

Leave a Comment