News Nation Bharat
झारखंडराज्य

भाकपा ने सतबरवा प्रखंड कार्यालय का किया घेराव, घंटों जड़ा रहा ताला

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रूचिर तिवारी बोले – “भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”

सतबरवा (पलामू) : सतबरवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और आम जनता की उपेक्षा के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सतबरवा अंचल कमेटी के बैनर तले बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्राम दुलसुलमा से निकली रैली सतबरवा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्य द्वार पर घंटों धरना-प्रदर्शन में बदल गई। इस दौरान कार्यालय का मुख्य गेट जाम रहा और ‘भ्रष्ट पदाधिकारी होश में आओ’ जैसे नारे गूंजते रहे। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भाकपा के जिला सचिव एवं डाल्टनगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रूचिर कुमार तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “सतबरवा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। बिना रिश्वत दिए गरीबों, मजदूरों और किसानों का कोई भी काम नहीं हो रहा।” उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी आम जनता से सीधे मिलने से कतराते हैं और प्राइवेट स्टाफ के माध्यम से कार्य करवाते हैं।

तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना में खुलेआम घूसखोरी हो रही है, जबकि आदिवासी व दलितों को उनकी खतीयानी जमीन की रसीद तक नहीं मिल पा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रखंड सचिव रंगबहादुर सिंह ने कहा कि “बिना घूस के एक भी काम प्रखंड कार्यालय में नहीं हो रहा है। मनरेगा की योजनाएं भी बिचौलियों के माध्यम से संचालित हो रही हैं, जिसे बदलना ज़रूरी है।”

किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो ने कहा कि “बरसात शुरू होने से पहले किसानों को अरहर, मक्का और धान का बीज सरकारी दर पर उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन इसमें भी भारी लापरवाही बरती जा रही है। ”प्रदर्शन के अंत में एक 8 सूत्रीय मांग पत्र प्रखंड एवं अंचल प्रशासन को सौंपा गया, जिसमें मुख्य रूप से अधिकारियों द्वारा जनता से सीधे मिलने, किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र समय पर जारी करने जैसे मुद्दे शामिल थे। विरोध प्रदर्शन में नसीम राइन, सोनू अहमद, साबित देवी, ललन राम, अवध बिहारी मेहता, बालेश्वर सिंह, सरयू मेहता, शंकर सिंह, भजन सिंह, एकता रामचंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, कमलेश सिंह, राम जन्म मांझी, संजय चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

Related posts

कान्हा मऊ निवासी पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर पीएम आवास में की गई 25000 की वसूली तथा 10000 की ओर डिमांड का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

Manisha Kumari

गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के देहरा बेड़ा और शिमरा बेड़ा को जल्द मिलेगा योजनाओं का लाभ

News Desk

Kargil Vijay Diwas : उद्यान मंत्री ने शहीदों को कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धा सुमन की अर्पित

Manisha Kumari

Leave a Comment