सतबरवा के सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में हुआ भव्य समारोह
सतबरवा (पलामू) : प्रखंड स्तर पर शिक्षा को प्रोत्साहन देने और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु बुधवार को सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रखंड उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें सतबरवा प्रखंड के विभिन्न उच्च और प्लस टू विद्यालयों के मैट्रिक एवं इंटर (विज्ञान व वाणिज्य संकाय) परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा, स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सोहडीखास, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय रेवारातु, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कसियाडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों से चयनित प्रथम तीन-तीन मैट्रिक टॉपर्स एवं इंटर के टॉपर्स को मेडल, प्रशस्ति पत्र और उपहार स्वरूप स्कूल बैग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक स्वया कुमारी, उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव, प्रखंड झामुमो नेता जुबेर खान, लेखपाल जयप्रकाश कुमार, सीआरपी सुधीर मिश्रा, हेडमास्टर अविनाश चौधरी और भरदुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक स्वया कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैट्रिक व इंटर शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव होते हैं। उन्होंने कहा कि असफलताएं जीवन का हिस्सा हैं लेकिन यदि छात्र लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें, तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि विभागीय स्तर पर पढ़ने-लिखने वाले छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
प्रखंड उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वे सदैव होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने घोषणा की थी कि जो भी विद्यार्थी 95% से अधिक अंक लाएंगे उन्हें ₹5000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी, लेकिन इस बार कोई छात्र इस मानक को पार नहीं कर सका। बावजूद इसके, सभी टॉपर्स का उत्साहवर्धन करने हेतु यह समारोह आयोजित किया गया।

इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। बच्चों की उपलब्धि से अभिभावकों के चेहरों पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। मौके पर सोहड़ीखास प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य भरदुल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा सभी को सहज नहीं मिलती, बल्कि जो निरंतर परिश्रम करते हैं वही अपनी मंजिल पाते हैं।
समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश कुमार चौधरी, रेवारातु उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार, बीएसएनएम कॉलेज के प्रतिनिधि भोला मेहता, सोहडीखास प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य भरदुल कुमार सिंह, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सतबरवा के प्रधानाचार्य बिहारी प्रसाद, कसियाडीह उच्च विद्यालय के प्रतिनिधि सुबोध कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिका पूजा मिश्रा शामिल थे।
सम्मानित विद्यार्थियों में विद्या कुमारी, अंकित कुमार गुप्ता, श्रेया कुमारी, नैन्सी कुमारी, लव कुमार सिंह, नवनीत भुइयां, रवनीत भुइयां, कविता कुमारी, पायल कुमारी सहित प्रखंड के सभी टॉपर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक अर्पण कुमार गुप्ता ने किया।