News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

11वीं की छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के चंदापु थाना क्षेत्र में ह्र्दय विदारक घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले एक 11वीं की छात्रा का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस में घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : 4 सूत्रीय रणनीति से 40 पीएसई को कुशल, पारदर्शी और जन-हितैषी बनाने में जुटी योगी सरकार

सोमवार को चंदापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरैनी मजरे पुरे रानी गांव में एक किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान नेहा के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष के करीब बताई जा रही हैं। घटना 9 जून को सुबह की है। नेहा के पिता छेद्दू और मां बिटिया रानी घर से बाहर गए हुए थे। जब वे करीब 11:30 बजे घर लौटे,तो उन्होंने कमरे की कुंडी अंदर से लगी पाई। दरवाजे को धक्का देकर खोलने पर उन्होंने देखा कि नेहा ने छत के कुंडे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी।

यह भी पढ़ें : 22 हजार करोड़ से गांवों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

परिजनों ने तुरंत गांव वालों की मदद से नेहा को नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना चंदापुर थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की जान पड़ताल की जा रही है। अगर कोई तहरीर प्राप्त हुई तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

धनवार प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों मोदीडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अरगाली में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, मतदाताओं को किया गया जागरूक…

Manisha Kumari

युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

News Desk

मृतक प्रेम के आश्रित के लिए चेक और ऑफर लेटर है तैयार : डीसी

PRIYA SINGH

Leave a Comment