रायबरेली जिले के चंदापु थाना क्षेत्र में ह्र्दय विदारक घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले एक 11वीं की छात्रा का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस में घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : 4 सूत्रीय रणनीति से 40 पीएसई को कुशल, पारदर्शी और जन-हितैषी बनाने में जुटी योगी सरकार
सोमवार को चंदापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरैनी मजरे पुरे रानी गांव में एक किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान नेहा के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष के करीब बताई जा रही हैं। घटना 9 जून को सुबह की है। नेहा के पिता छेद्दू और मां बिटिया रानी घर से बाहर गए हुए थे। जब वे करीब 11:30 बजे घर लौटे,तो उन्होंने कमरे की कुंडी अंदर से लगी पाई। दरवाजे को धक्का देकर खोलने पर उन्होंने देखा कि नेहा ने छत के कुंडे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी।
यह भी पढ़ें : 22 हजार करोड़ से गांवों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
परिजनों ने तुरंत गांव वालों की मदद से नेहा को नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना चंदापुर थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की जान पड़ताल की जा रही है। अगर कोई तहरीर प्राप्त हुई तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।