News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

अवैध गांजा की तस्करी करने वाले चार अभियुक्त 13 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में थाने की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

जानकारी अनुसार बता दे की गुरुवार को गदागंज थानाक्षेत्र के जमुनीपुर चरुहार के पास से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा और अवैध शासन तथा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में फतेहपुर के धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार उर्फ बबलू और सुजीत सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा रायबरेली के मुकेश तिवारी शामिल हैं। इनके पास से 13 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी तमंचा और 5 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक देशी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस 0.32 बोर भी बरामद किए हैं। इसके अलावा गांजा बेचने से प्राप्त 1,35,050 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त महिंद्रा स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई है।

सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि फतेहपुर में एक व्यक्ति से यह गांजा खरीदा था।

Related posts

फर्जी फोन पे एप का इस्तेमाल कर दुकानदार से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

PRIYA SINGH

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो : विश्व हिंदू परिषद

PRIYA SINGH

आईआईटी इंदौर के उज्जैन सैटेलाइट परिसर को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

Manisha Kumari

Leave a Comment