News Nation Bharat
झारखंडराज्य

असुरक्षित ढंग से खदान संचालित होने की शिकायत मिलने पर विधि संबद्ध कार्रवाई की जाएगी : डीएमएस

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल की कारो खुली खदान में सुरक्षा नियमों की अवहेलना कर हो रहा कोयला उत्पादन
करोड़ो की लागत से लगाई गई ग्रीन कॉटन बॉल हुए बर्बाद

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र की कारो खुली खदान में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर कोयला उत्पादन किया जा रहा है। फोरेस्ट पैच मे ट्रांसपोर्टर के द्वारा ओबी निस्तारण और कोयला उत्पादन और डिस्पैच की जा रही है। यहां हाईवाल के नीचे असुरक्षित ढंग से कामगारों से काम लिया जा रहा है। इससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। यूनियन नेताओं के मामले से अवगत कराने के बावजूद प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा रहा। जानकारी के मुताबिक खदान में निचले तली मे पानी भरा हुआ है। उसी के समीप ब्लास्टिंग की जा रही है। लोडर और पीसी मशीन द्वारा कोयले की कटाई की जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा परियोजना क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए करोड़ो की लागत से ग्रीन कॉटन बॉल लगाई गई थी, जो लगभग फट कर बर्बाद हो गई है। हरिपाठ के परदे से बनाई गई दीवार पहले ही कोल माइल से उड़ती धूल को नहीं रोक सकी। इसमें लगाए गए परदे वहीं गिर गए, कहीं फट गए, तो कहीं उड़ गए। लगभग 10 से 12 फीट ऊंची हरे रंग की टाट की दीवार कारो परियोजना सहित कारो बस्ती से करगली गेट स्थित पीओ व करगली वाशरी, कार्यालय रीजनल अस्पताल करगली आदि में लगाई गई थी। खदान में ब्लास्टिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग के क्रम में उड़ती धूल से आसपास के क्षेत्रों के लोगों को परेशानी होती है। इससे बचाव के लिए करोड़ों की लागत से ग्रीन कॉटेज वॉल की मंजूरी सीसीएल मुख्यालय के पर्यावरण विभाग की ओर से दी गई थी। ईएंडएम और सिविल विभाग के कार्यो मे सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर ,क्वालिटी और क्वांटी का ध्यान नही दिया जा रहा है। कोडरमा जोन के डीएमएस एनपी देवरी ने कहा कि खदान को सुरक्षित ढंग से संचालित करनी है। असुरक्षित ढंग से खदान संचालित होने की लिखित शिकायत मिलने पर विधि संबद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

West Bengal STF : पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस की एसटीएफ ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

प्रयागराज : महाकुंभ में लगी भीषण आग पर राजनीतिक पारा हाई बीजेपी और सपा आमने सामने

Manisha Kumari

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सुपरवाइजर पर अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने का लगाया आरोप

Manisha Kumari

Leave a Comment