News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पंचायत के सदर-सेक्रेट्री ने हत्यारोपी के पुत्र के अपने गांव में शादी करने पर लगायी रोक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

भरी पंचायत में आरोपियों ने हरवे हथियार से कर दिया सदर-सेक्रेट्री के ऊपर हमला
ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति, पुलिस ने जब नहीं की कोई कार्रवाई तो गांव की महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने पचम्बा थाना का कर दिया घेराव
थाने में टेंट लगाकर दिया धरना, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

गिरिडीह में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यह मामला गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के सुन्दरटांड गांव की है। जंहा पंचायत में सदर – सेक्रेट्री ने जब एक हत्यारोपी के पुत्र की गांव में शादी करने से मना कर दिया था। आरोपी परिवार के सदस्यों ने मिलकर हरवे हथियार से दोनों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। जब इसकी जानकारी गांव के अन्य ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों में भारी आक्रोश हो गया ओर ग्रामीणों ने पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो आज सेकड़ों की संख्या में महिलाओं के साथ ग्रामीण पचम्बा थाना पहुंच कर थाने का घेराव कर पुलिस- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

दरअसल पचंबा थाना क्षेत्र के सुंदरटांड गांव में बीते 15 जून की रात लगभग 8.30 बजे एक पंचायत बैठक के दौरान अचानक अफरातफरी मच गई, जब एक पक्ष के लोगों ने गांव के सदर और सेक्रेट्री पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों ओर हरवे हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले को लेकर पीड़ित आलम अंसारी, पिता- मो. गाजी अंसारी ने थाना पचंबा में लिखित शिकायत देकर बताया कि गांव में तबारक अंसारी के बेटे के निकाह को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। निकाह को लेकर गांव की अंजुमन द्वारा आपत्ति जताई गई थी, क्योंकि तबारक अंसारी के ऊपर हत्या का मामला लंबित है और वह लंबे समय से गांव में छिपा हुआ था।

जैसे ही पंचायत ने निकाह पर रोक लगाने का निर्णय लिया, उसी दौरान तबारक अंसारी, इस्लाम अंसारी, इस्माईल अंसारी समेत 13 लोगों ने हमला बोल दिया। आलम अंसारी के अनुसार, इस्माईल अंसारी ने लोहे की टांगी से उसके नाक और सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. इसके बाद इस्लाम अंसारी ने लाठी से पूरे शरीर पर हमला किया। मारपीट में सैरून बीबी, पति- कमरूद्दीन का बायां हाथ तोड़ दिया गया, जबकि रशीद अंसारी, कादीर अंसारी और समशुल अंसारी को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। हमले के दौरान जेब से 1500 रुपये नकद और एक महिला के कान से 25 हजार रुपये मूल्य की सोने की बाली छीन ली गई।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि हमलावर दबंग प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी पंचायत सदस्यों के साथ ऐसी घटनाएं कर चुके हैं। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ितों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर परिजन का कहना है कि आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण आज परिजन ने पचम्बा थाना का घेराव किया गया है।

Related posts

चंदौसी में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर, जहां होती है भक्तों की हर मनोकामना पूरी

Manisha Kumari

रायबरेली : तिराहे के पास सड़क किनारे पड़ा मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव

PRIYA SINGH

फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन ने कुष्ठ रोगियो का सेवा कर मनाया 60 वा वर्षगांठ

Manisha Kumari

Leave a Comment