News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सी सी एल की लापरवाही से जारंगडीह सोलह नम्बर में कई घरों में पानी घुसा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

एक ‌बडा हादसा होने से बचा

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

जारंगडीह रेलवे साइडिंग स्थित बीएंडके क्षेत्र के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित क्रेशर के समीप बारिश के भारी जल जमाव को जेसीबी मशीन से निकालने के क्रम में प्रबंधन द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई। जिसके कारण क्रेशर के समीप स्थित 16 नंबर धौड़ा के कई घरों में गंदा पानी घुस गया। तीन से चार फीट गंदगी पानी में हरिश्चंद्र राम, गिड्डू सोनार, किशोर भुईंया एवं अर्जुन सोनार सहित कई घरों में वह पानी घुस गया, जिसमें घर का सामान एवं राशन पूरी तरह से बर्बाद हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे आरसीएमयु के कथारा क्षेत्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस नें सबसे पहले बिजली कटवाने के तुरंत बाद ही घरों से पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन से ड्रेन कटवाया। इसके साथ ही मजदूर नेता विल्सन फ्रांसिस ने बीएंडके पीओ को दूरभाष पर घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता, मुआवजा आदि मदद की बात कही। जिसके बाद बीएंडके एरिया सेल्स ऑफिसर विश्वपति नाथ पांडे एवं साइडिंग मैनेजर विकास चंद्र शुक्ला ने पीड़ित परिवारों के घरों का निरीक्षण किया। इसके बाद पीड़ित परिवार के साथ वार्ता के क्रम में अधिकारियों ने आर्थिक सहयोग में जो सामान खराब हो चुके हैं उसे बनवाने का भरोसा दिया। तभी जाकर बीएड के साईडिंग का कार्य शुरू हो सका। उक्त घटना प्रबंधन की अनदेखी एवं लापरवाही के कारण घटित हुई। उक्त घरों में डूबे हुए फ्रिज इनवर्टर आदि उपकरण से बिजली प्रवाहित होती तो किसी बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं। इस घटना में इन सभी घरों का पूरा सामान बर्बाद हो चुका है।

Related posts

हीट वेव से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश

Manisha Kumari

राज्यपाल से मिले संजय मेहता, बिगड़ी कानून व्यवस्था के संबंध में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

PRIYA SINGH

बेरमो प्रमुख गिरिजादेवी की भतीजी ने UPSC मे सफलता प्राप्त किया, मोनिका पटेल को 708 वां स्थान मिला

Manisha Kumari

Leave a Comment