News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सड़कों की हालत हो रही है खस्ता, गदागंज जाने वाला मार्ग बारिश से पहले ही बदहाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : आयुष मौर्य

पूरे इच्छा सिंह से गदागंज को जाने वाला मार्ग बारिश से पहले ही पूरी तरह से बदहाल है। जहां ओवरलोड ट्रकों की वजह से रोड की हालात पहली बारिश से पहले ही बद से बदतर नजर आई। जिसमें दीन शाहगौरा पोस्ट ऑफिस के पास का गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि यदि बारिश होती है तो उसमें पानी भर जाएगा। रात में आने वाले दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को एक्सीडेंट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर गदागंज के पास पूरे जिलेदार सिंह के पास के भी यही हालात है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे जैसी समस्याएं हैं।

यह रोड पूरे इच्छा सिंह से दीन शाह गौरा होते हुए गदागंज को जाता है इसमें इन बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से दो पहिया वाहनों को काफी समस्याएं होती है। इस मार्ग पर चलने पर यह नहीं समझ आता की सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। सरकार के द्वारा चलाए गए सड़क को गड्ढा मुक्त बनाना है अभियान कहीं तक असफल दिखाई नजर आ रहा है जिसमें जिले के जिम्मेदार लोगों की भी लापरवाही नजर आती है। इस पर सरकार के जिम्मेदार लोग भी मौन है। सरकार से आम जनता यही सवाल कर रही है क्या यही है गड्ढा मुक्त अभियान, जोकि सरकार के द्वारा चलाया गया है।

Related posts

हमारी एकजुटता ही तय करेगा हज़ारीबाग का विकास : संजय मेहता

Manisha Kumari

Huge crowd of patients in Raebareli hospital : रायबरेली जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़, अव्यवस्था का आलम

PRIYA SINGH

श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा मेला के निमित्त अनुमंडल दण्डाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रिफिंग की

Manisha Kumari

Leave a Comment