News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ऊँचाहार विधायक नैतिकता के आधार पर स्टीफा दे और जानता का सामना करे : अतुल सिंह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के ब्लॉक जगतपुर के मैनहा, हेवतहानेवाडिया, जमोड़ी, कोड़िया, शंकरपुर आदि गांवों में चौपाल व जनसंपर्क कर लोगों की समस्याऐं सुनी एवं कॉंग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बताया। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के अंदर थोड़ी भी नैतिकता अगर बची है, तो इस्तीफा दे कर जानता का सामना करे। ऊँचाहार की जानता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, पीने के पानी के लिए जानता परेशान है, बिजली न आने के कारण किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है, किसान खाद मागने जाता है तो लाठी मिलती है। विधवा, वृद्धा, विकलांगों की पेंशन कई महीने से नहीं मिल रही है, जिससे लोग बहुत परेसान है। राहुल गांधी देश की एकता बनाए रखने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे है, गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों की जमीनों पर अवैद कब्जे हो रहे है। श्री सिंह ने कहा कि छुट्टा जानवरों से किसान हमारा परेशान है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व डिप्टी एसपी आरएन गौतम, रामदत्त पांडे, राज मोहन सिंह, जगदीश कुरील, देव नाथ सरोज, डॉ कुलदीप, रवि श्रीवास्तव, भीम सिंह, राम बहादुर यादव, रवि सिंह, सतीश सिंह, सुबोध यादव, शिव प्रकाश रावत, सुरेंद्र यादव, अभय यादव, आकाश रावत, राजा पाल, दिनेश मौर्य, रमेश मौर्य, अनिल यादव, संतोष सैनी, अरविंद पटेल, राजकुमार पटेल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related posts

प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष नर्मदापुरम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सुधीर पटेल हुई भाजपा में शामिल

Manisha Kumari

विधानसभा चुनाव 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज, जीत के दावों के बीच वार पलटवार

News Desk

इंदौर पुलिस एक्शन में आई, एक ही रात में 1500 बदमाशों को धरा, भागते नजर आए गुंडे

News Desk

Leave a Comment