News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : साइकिल सवार की अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

मऊ चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक साइकिल सवार की अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई

चंदापुर थाना क्षेत्र के मऊ चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक साइकिल सवार की अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के घटोरवा निवासी राजेंद्र तिवारी द्वारिका प्रसाद के पुत्र रूप में हुई है। वही बाइक सवार की पहचान शिव पुत्र भवानी प्रसाद निवासी कैडॉवा के रूप में हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज भेजो वहीं मृतक को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के समय एक तेज रफ्तार अज्ञात ने साइकिल सवार राजेंद्र तिवारी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार राजेंद्र (उम्र43)की मौके पर ही मौत हो गई। व हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

Related posts

संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

Manisha Kumari

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है

Manisha Kumari

बरकट्ठा : परिवर्तन यात्रा जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़

News Desk

Leave a Comment