News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा : आईवीएफ के स्थापना दिवस पर लगा विशाल रक्तदान शिविर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

वैश्य रक्तवीरों ने बढ चढ कर किया रक्तदान

रिपोर्ट : गुलाब सिंह

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस और भामाशाह जयन्ती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को बृजवासी चैरिटेबिल ब्लड बैंक मसानी पर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में वैश्य समाज के लोगों ने बढचढ कर सहभागिता दिखाई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन आईवीएफ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, मथुरा वृंदावन महापौर विनोद अग्रवाल तथा कोसीकलां नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। रक्तदान शिविर में सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक रक्तवीरों का तांता लगा रहा। आईवीएफ की महिला ईकाई ने भी शिविर में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया। महापौर विनोद अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि वैश्य हमेशा सर्व समाज के लिये अपना हर तरह से योगदान देता आया है और आगे भी अपना योगदान देता रहेगा। मथुरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इस बात का प्रमाण है। जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया की विश्व रक्तदान दिवस 14 जून से आईवीएफ स्थापना दिवस 6 जुलाई तक संपूर्ण भारतवर्ष में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी के आह्वान पर 100000 रक्त यूनिट देने का जो बीड़ा उठाया गया है उसी क्रम में आज मथुरा में करीब 160 रक्त वीरों द्वारा रक्तदान किया गया है। इस अवसर पर रक्तवीरों को प्रमाण पत्र, शुगर मशीन किट, फर्स्ट ऐड बॉक्स एवं हेलमेट उपहार में दिये गये।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविकांत गोयल, प्रदेश सचिव विनोद अग्रवाल, जिला महामंत्री लक्ष्मण खंडेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत बहादुर, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अनुज सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, यतेंद्र गर्ग, पवन अग्रवाल, सत्येंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष मीरा मित्तल, महानगर अध्यक्ष माधुरी अग्रवाल, महिला जिला महामंत्री नविता अग्रवाल, विनीता खंडेलवाल कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अंजली गुप्ता, महानगर महामंत्री वंदना अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, अनीता खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मोहिनी बंसल, शालू अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सुची बंसल आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

महिला की हत्या का सफल अनावरण, पति-पत्नी गिरफ्तार

Manisha Kumari

झामुमो गोमिया प्रखंड व पंचायत कमिटि की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

साइंस पॉइंट की बड़ी उपलब्धि, 17 वर्षों से लगातार दे रहा शानदार रिजल्ट, यहां के बच्चों ने बनाया झारखंड में अपना बेहतर पोजीशान

Manisha Kumari

Leave a Comment