News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में इनवेस्टिचर सेरेमनी का शानदार आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए नव-निर्वाचित स्टूडेंट काउंसिल का औपचारिक रूप से किया गया गठन

नव-नियुक्त लीडर्स ने ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्तव्यों को निभाने और विद्यालय के आदर्शों को बनाए रखने की शपथ ली

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में इनवेस्टिचर सेरेमनी बड़े ही गर्व और उत्साह के साथ आयोजित की गई। यह एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए नव-निर्वाचित स्टूडेंट काउंसिल का औपचारिक रूप से गठन किया गया। यह आयोजन लीडरशिप, जिम्मेदारी और स्कूल द्वारा संजोए गए मूल्यों का उत्सव था। समारोह की शुरुआत नव-निर्वाचित काउंसिल मेंबर्स के मार्च पास्ट से हुई, जिसमें यूनिटी और टीमवर्क की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इस समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों को उनका पद प्रदान करना और शपथ ग्रहण करना था, जिसमें हेड बॉय, हेड गर्ल और अन्य सेक्रेटरीज को स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर द्वारा बैज और सैश प्रदान किए गए। नव-नियुक्त लीडर्स ने ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने और विद्यालय के आदर्शों को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि इनवेस्टिचर सेरेमनी केवल एक ट्रेडिशन नहीं, बल्कि यह सभी स्टूडेंट लीडर्स को यह याद दिलाने का अवसर है कि सच्चा लीडरशिप सेवा, कमिटमेंट और समानुभूति से परिभाषित होता है।

Related posts

विधवाशानि अक्षय ट्रस्ट अंगवाली का हुआ गठन

News Desk

लालगंज के हसनापुर गांव में हल्का दरोगा निखिलेश कुमार के संरक्षण में हरे प्रतिबंध पेड़ों की कटान जोरो सोरों से चल रही

News Desk

शौचालय को दबंग विपक्षियों ने तोड़ने से मना करने पर घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों तथा पुरुषों को पीटा, एसपी से शिकायत

News Desk

Leave a Comment