रिपोर्ट : पवन पाटीदार
राजगढ़ जिले के टप्पा कार्यालय भोजपुरी में पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीमती शैजला मिश्रा को कलेक्टर ने टप्पा कार्यालय संडावता क्षेत्र का दायित्व सौंपा है। गुरुवार को श्रीमती मिश्रा ने संडावता पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोजाना दोपहर 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक आमजन उन्हें अपनी समस्या बता सकते है। जमीन से जुड़े मामले में त्वरित निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है।
इसके बाद टप्पा कार्यालय संडावता के कर्मचारियों तथा कस्बेवासियों ने नायब तहसीलदार श्रीमती मिश्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया।
टप्पा कार्यालय संडावता में आते है 46 गांव
बता दें कि टप्पा कार्यालय संडावता के अंतर्गत कुल 16 पटवारी हल्के में 46 गांव आते है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती मिश्रा ने बताया कि राजस्व न्यायालय के अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा तरमीम और अन्य प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में करना उनकी प्राथमिकता है।