झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी बोकारो के चास प्रखंड के ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के दौरे में आने के क्रम में तलगड़िया मोड पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा एवं उनके सैकड़ो समर्थकों ने ढोल नगाड़े , पटाखे, फूल माला आदि से उनका भव्य स्वागत किया , साथ ही उन्हें चास चंदनक्यारी के बेरोज़गारी समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित कराया , श्री शर्मा ने कहा कि बोकरों ओद्योगिक नगरी होने के बाद भी यहाँ हर घर में एक ना सदस्य बेरोज़गारी से ग्रसित हैं और बाहर के लोग मलाई खा रहें हैं , उन्होंने बोकरों स्टील प्लांट के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर प्रेम महतों की निर्मम हत्या की भी बात उनसें रखी , प्रदेश अध्यक्ष केशव महतों जी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और हर संभव प्रयास करने का वादा किया , जिसके उपरांत श्री महतो ब्राह्मण द्वारिका के हरिजन टोला पहुंचे एवं वहां के दयनीय स्थिति में जी रहे कालिंदी परिवारों के समस्याओं से रूबरू होकर ज़िले के पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि इंदिरा आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के तहत 6 महीना के अंदर इन्हें आवास मुहैया कराया जाए।
श्री शर्मा ने कहा हमारे झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जी एक जमीनी नेता हैं और गरीब, दलित, शोषित के लिए एक मसीहा है, जो इनके कार्यशैली में झलकता है, मुझे सौभाग्य से उनके पास काफी समय बिताने का मौका मिला है, इस दौरान मैंने एहसास किया है कि केशव महतो कमलेश जी इतने बड़े पद पर रहते हुए भी सीधी सरल जिंदगी जीना पसंद करते हैं , और हर समय राज्य वसीयों के लिए समर्पित रहते हैं