News Nation Bharat
Exclusive

चास स्थित एनएससी कोचिंग संस्थान में” परीक्षा की तैयारी कैसे करें” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रामनगर कॉलोनी चास स्थित एनएससी कोचिंग संस्थान में” परीक्षा की तैयारी कैसे करें” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार की खास बात यह रही कि इसमें भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण बोकारो के राज कुमार महतो ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन किया उल्लेखनीय है कि राज कुमार महतो ने सिविल सेवा परीक्षा में 547 रैंक लाकर बोकारो का नाम रोशन किया है और आगामी 25 अगस्त से उनका ट्रेनिंग शुरू हो जाएगा ।राज कुमार महतो ने प्रखर प्रवक्ता के रूप में परीक्षा के विषय में कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए और तैयारी का कैसा लेवल होना चाहिए साथ ही साथ परिश्रम और मानसिक जागृति के बीच कैसे संतुलन बनाकर परीक्षा में सफलता हासिल की जाए। इस विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा की तैयारी में असफलता हाथ लगने के बाद पीछे कभी नहीं मुड़ना चाहिए निरंतर अथक प्रयास तब तक जरूरी है जब तक सफलता न मिल जाए इस अवसर पर उनके पिता श्री राम पद महतो ने भी बताया कि अभिभावक को भी अपने बच्चों को भरपूर सहयोग देना चाहिए

उनके लिए एक-एक मिनट का महत्व है इस बात को अगर अभिभावक ध्यान में रखते हैं तो बच्चों को उच्च मनोबल के साथ सार्थक दिशा में कोशिश करने का रास्ता मिलता है बच्चों को नियमित दिनचर्या में योग ,सही खान-पान ,अच्छी नींद के साथ-साथ सकारात्मक सोच भी रखनी होगी अगर हम सभी इस तरह से संतुलन बनाकर पाठ्यक्रम के विषयों को पूरे मनोयोग के साथ हल करते हैं तो सफलता भी निश्चित मिलेगी श्री महतो ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखनी चाहिए. जब तक सफलता न मिल जाए तब तक सामाजिक गतिविधियों से भी थोड़ी दूरी बनाकर रखी जाए फिर एक बार जब सफल हो गए तो अपनी जिंदगी है तो उसे और अधिक अच्छे ढंग से जिया जा सकता है इस अवसर पर अनंत कुमार सिन्हा ने श्री राज कुमार महतो का आभार व्यक्त किया और उन्हें बच्चों के उचित मार्गदर्शन देने के लिए अपना महत्वपूर्ण समय का योगदान देने के लिए धन्यवाद भी दिया इस संगोष्ठी में संस्थान के सभी विद्यार्थी और कार्यालय कर्मचारी उपस्थित होकर विषय पर उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का लाभ उठाया। सोनिया,पूजा, आदिशा, प्रियंका, ज्योति, विक्रम,सपन,दीपक,मोनू, गौरव नीतिका,अनामिका उपस्थित थे।

Related posts

महाकुम्भ जा रहे है श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 9 घायल

Manisha Kumari

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

PRIYA SINGH

हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Manisha Kumari

Leave a Comment