News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

रायबरेली : स्कूलों के मर्जर पर एजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार को घेरा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मंगलवार को पूरे प्रदेश में पार्टी के पदाधिकारी स्कूलों के मर्जर पर करेंगे प्रदर्शन : स्वामी

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतापगढ़ जनपद से होते हुए यहां रायबरेली पहुंचे और मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्कूलों के मर्जर पर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन पर रायबरेली के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया और मीडिया को बयान देकर उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़ी किए कहां की सरकार कंपोजिट स्कूल को बंद कर रही है और कंपोजिट शराब के ठेकों को खोल रही है। सोमवार को शहर स्थित सरस होटल में पहुंचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के रायबरेली के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद मौर्या के साथ मौजूद अन्य पदाधिकारी से मुलाकात की और वार्ता करते हुए मंगलवार को होने वाले विशाल विरोध प्रदर्शन पर निर्देशित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिन 27000 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को मर्ज किए जाने की घोषणा की गई है। उस फैसले के विरोध को लेकर शिक्षकों ने हाई कोर्ट में याचिका का दायर किया था।जिसको आज हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है और सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मामले को हम सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे और आम जनमानस और शिक्षकों की लड़ाई में हमारी पार्टी सबसे आगे रहेगी। बताया कि मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जिला अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा,योगी सरकार पूरी तरह से शिक्षा विरोधी हो गई है। कंपोजिट विद्यालयों की जगह पर कंपोजिट शराब की दुकान खोली जा रही हैं। यह सरकार पूरी तरह से नकारा साबित हो रही है युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही है। लेकिन 80 करोड़ जनता को योगी सरकार सिर्फ राशन का लालच देकर उन्हें बरगला रही है।

Related posts

Narendra Saluja : भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का आकस्मिक निधन, सीने में अचानक उठा था दर्द

PRIYA SINGH

योगगुरु डॉ रवि प्रताप सिंह को आयुष तेजस सम्मान मिलने पर जनपद में हर्ष की लहर

Manisha Kumari

विजयीपुर के जनता दरबार में 8 की सुनवाई पूरी, चार की जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment