News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

रायबरेली : राणा बेनी माधव बक्स सिंह जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड की शुरुआत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो गया है, जो 24 घंटे चलेगा। आईसीयू वार्ड जिला अस्पताल के सीएमएस पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि आईसीयू वार्ड में गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है, जिसे पूरा करने के लिए एडी को पत्र लिखा गया है। सीएमएस पुष्पेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि इमरजेंसी में डॉक्टरों द्वारा रात में सीटी स्कैन लिखने से मोटा कमिशन मिलने के आरोपों की जांच की जाएगी और इस पर रोक लगाने की बात कही है। यह कदम अस्पताल में पारदर्शिता और मरीजों के हित में उठाया गया है, इसके लिए डॉक्टरों को एक पत्र लिख कर निर्देशित किया गया है। आईसीयू वार्ड की शुरुआत से गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। ब्रेन स्ट्रोक, दिल की बीमारियों, सांस लेने में तकलीफ, सर्प दंश और आर्गन फेल्योर जैसे गंभीर मरीजों का इलाज अब रायबरेली जिला अस्पताल में ही हो सकेगा। इससे मरीजों को लखनऊ या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधुनिक सुविधाएं आईसीयू वार्ड में मरीजों को सांस लेने में मदद करने के लिए वेंटिलेटर की सुविधा होगी। इसके अलावा हार्ट मॉनिटर,फीडिंग ट्यूब्स और ड्रैंस और कैथेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को बेहतर इलाज और देखभाल मिल सकेगी।

Related posts

इंसेफेलाइटिस नियंत्रण देश-दुनिया का सफलतम मॉडल : योगी

Manisha Kumari

राँची समर्पण शाखा की कार्यकारिणी बैठक

Manisha Kumari

जरीडीह मे भाजपा प्रखंड स्तरीय कार्यसमिति कार्यक्रम सम्पन्न

News Desk

Leave a Comment