News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

Amethi : रतवलिया मैंझार में वृहद वृक्षारोपण अभियान: “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर राज्यमंत्री ने किया पौधरोपण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

अमेठी सिंहपुर विकास क्षेत्र ग्राम पंचायत रतवलिया मैंझार में मंगलवार को “एक पेड़ मां के नाम – पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ” अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान की अगुवाई प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने स्वयं पौधरोपण कर की।

राज्यमंत्री ने आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “एक वृक्ष, एक जीवन के समान है। हर व्यक्ति यदि अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए, तो यह अभियान जन-आंदोलन का रूप ले सकता है।”

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख तिलोई के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, अंकित पासी, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी (DM), मुख्य विकास अधिकारी (CDO) समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला और सैकड़ों पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पर्यावरण संवर्धन की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Related posts

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 04.05.25 को निर्धारित National Eligibility cum Entrance Test (NEET) UG- 2025 परीक्षा की तैयारियों और व्यवस्थाओं से मीडिया बंधुओं को अवगत कराने के उद्देश्य से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

PRIYA SINGH

सियारी में आयोजित बाहा (सरहुल) बोंगा पूजा कार्यक्रम में पहुंचे अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र

Manisha Kumari

रायबरेली : सीआईएफ शारीरिक माप दंड में पकड़ा गया मुन्ना भाई

Manisha Kumari

Leave a Comment