News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

Amethi : रतवलिया मैंझार में वृहद वृक्षारोपण अभियान: “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर राज्यमंत्री ने किया पौधरोपण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अमेठी सिंहपुर विकास क्षेत्र ग्राम पंचायत रतवलिया मैंझार में मंगलवार को “एक पेड़ मां के नाम – पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ” अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान की अगुवाई प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने स्वयं पौधरोपण कर की।

राज्यमंत्री ने आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “एक वृक्ष, एक जीवन के समान है। हर व्यक्ति यदि अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए, तो यह अभियान जन-आंदोलन का रूप ले सकता है।”

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख तिलोई के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, अंकित पासी, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी (DM), मुख्य विकास अधिकारी (CDO) समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला और सैकड़ों पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पर्यावरण संवर्धन की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Related posts

मकोली स्थित सांसद आवास में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक हुई

News Desk

कांग्रेस ने बोकारो जिला के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रभारी व चुनाव सहप्रभारी नियुक्त किया

Manisha Kumari

पेटरवार एन एच मे दिखा भारत बंद का असर

News Desk

Leave a Comment